नई दिल्ली:- कालिंदी पब्लिक इन्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के सहयोग से भारत की राजधानी नई दिल्ली में दिखाया अपना हुनुर |||
श्री कृष्णा जन कल्याण समिति, people एसोसिएशन एंव नटराज डांस अकैडमी के माध्यम दिल्ली एनसीआर में टैलेंट की खोज प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे अलग-अलग राज्य के बच्चो ने आकर अपनी प्रतिभाओ से लोगो का मन मोह लिया | श्री कृष्णा जन कल्याण समिति पिछले कई वर्षो से बच्चो को अपना हुनुर दिखाना के लिए प्लेटफोर्म उपलब्ध करा रही है जिसमे संस्था श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के द्वारा कला प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, डांस, सिंगिंग, मॉडलिंग आदि क्षेत्र में बच्चो को अपना हुनुर दिखाने का अवसर उपलब्ध करा रही है
यह वह बच्चे होते है जो अपने स्कूल से घर और घर से स्कूल के आलावा कभी किसी बड़े मंच पर नही गए है हाल ही है दान एसोसिएशन, एक पहल पाठशाला के साथ मिलकर आगरा, मथुरा में डांस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था जिसमे तीन चरणों से होकर बच्चो को गुजरना पड़ता था जिसमे अभी तक पहला चरण ऑडिशन, द्वितीय चरण सेमी फाइनल आयोजित हो चूका है व् इस 10 दिसम्बर राष्ट्रीय मानव आयोग दिवस के उपलक्ष्य पर ग्रांड फाइनल दयालबाग स्थित प्रील्यूड पब्लिक स्कूल में रखा गया है
श्री कृष्णा जन कल्याण समिति, people एसोसिएशन एंव नटराज डांस अकैडमी के माध्यम दिल्ली एनसीआर में टैलेंट की खोज प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे अलग-अलग राज्य के बच्चो ने आकर अपनी प्रतिभाओ से लोगो का मन मोह लिया | श्री कृष्णा जन कल्याण समिति पिछले कई वर्षो से बच्चो को अपना हुनुर दिखाना के लिए प्लेटफोर्म उपलब्ध करा रही है जिसमे संस्था श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के द्वारा कला प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, डांस, सिंगिंग, मॉडलिंग आदि क्षेत्र में बच्चो को अपना हुनुर दिखाने का अवसर उपलब्ध करा रही है
यह वह बच्चे होते है जो अपने स्कूल से घर और घर से स्कूल के आलावा कभी किसी बड़े मंच पर नही गए है हाल ही है दान एसोसिएशन, एक पहल पाठशाला के साथ मिलकर आगरा, मथुरा में डांस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था जिसमे तीन चरणों से होकर बच्चो को गुजरना पड़ता था जिसमे अभी तक पहला चरण ऑडिशन, द्वितीय चरण सेमी फाइनल आयोजित हो चूका है व् इस 10 दिसम्बर राष्ट्रीय मानव आयोग दिवस के उपलक्ष्य पर ग्रांड फाइनल दयालबाग स्थित प्रील्यूड पब्लिक स्कूल में रखा गया है