दोस्तों हम हिन्दुओ में दीपावली का बड़ा महत्त्व है इस दिन भगवान राम रावन का वध कर तथा अपना वनवास पूर्ण कर अपने घर अयोध्या वापस आये थे इस अवसर पर अयोध्यावासियो ने घी के दिए जलाये थे तथा सम्पूर्ण अयोध्या को प्रकाश वान बनाया था
दोस्तों दीपावली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक भी माना जाता है
तथा इसी अवसर पर श्री कृष्णा जन कल्याण समिति द्वारा स्थापित रामा देवी बालगुरूकुल के छात्र-छात्राओ द्वारा विधालय परिसर में रंगोली बनाकर व् सभी बच्चो में संस्था द्वारा दैनिक उपयोग की वस्तुये भी वितरित की गयी जिससे सभी बच्चो में ख़ुशी की एक अलग ही झलक दिखाई पड़ी
No comments:
Post a Comment