कैरियर काउंसलिंग को लेकर हुआ लाइव वेबिनार का आयोजन
आगरा:- श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के द्वारा बच्चो के उज्जव भविष्य को लेकर लाइव वेबिनार का आयोजन किया गया।
श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा बताते है कि लॉकडाउन और स्कूल बंद होने को लेकर बच्चों के माता-पिता बहुत चिंतित थे। और उनके मन मे तमाम तरह के सवाल भी उठ रहे थे। उन्ही प्रश्नों का जवाव देने के लिए श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के नेर्तत्व में लाइव वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ कुमार पुष्कर (प्रोफेसर गलगोटिया यूनिवर्सिटी), आर बी अधिकारी (एजुकेशनल काउंसलर, नेपाल), समाज सेविका सौम्या सिन्हा (लखनऊ), तमर लोलिशविली (एजुकेशनल एडवाइज़र, जेवर्जिया), वीके मित्तल (डायरेक्टर मिगफ़्रे ग्रुप), नूपुर सिंगल (कोऑर्डिनेटर- डॉलीज पब्लिक इंटर कॉलेज), एस के मिश्रा (अध्यापक-रसायन विज्ञान, कानपुर) आदि उपस्थित रहे। लाइव वेबिनार का नेर्तत्व श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा द्वारा किया गया।
लाइव वेबिनार के दौरान आगरा, कानपुर, झांसी, लखनऊ, के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। व अपने मन मे उठ रहे सवालो के जवाब भी प्राप्त किये।
कार्यक्रम का समापन सभी छात्र- छात्राओं को ई-प्रमाण पत्र देकर किया गया।
No comments:
Post a Comment