You Tube

Saturday, 24 August 2019

जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में मनाई गयी कृष्ण जन्माष्टमी

कालिंदी विहार स्थित किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी*










आगरा- कालिंदी विहार स्थित किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, माखन मिश्री का भोग लगाकर, जन्मदिन समारोह व मटकी फोड़ने के साथ- साथ रंगारंग तरीके से आयोजित किया गया । जिसमें फैंसी ड्रेस में कृष्ण व राधा के स्वरूप में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी।

श्री कृष्ण जन्म नाटिका का मंचन बहुत ही सजीव तरीके से किया गया।
प्रबंधक वीके मित्तल ने सभी देशवासियों को मीडिया के माध्यम से कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दी और कृष्ण की बाल- लीलाओं का वर्णन किया 

प्रधानाचार्या भावना शर्मा ने श्री कृष्ण के जन्म की बधाइयां दी।
निदेशक रीना जालान ने बच्चों को बताया कि श्री कृष्ण का जन्म बुराइयों को खत्म करने के लिए हुआ ।
कार्यक्रम का सफल संचालन मेघा उपाध्याय, अरुण शर्मा, करन वर्मा द्वारा किया गया व स्टाफ शिवानी, आशु, संध्या, सुगंधा, रेखा, सारिका, रवि, सुनील, सुनीत, कुसुम, तनु, सुनील, सुनैना, कीर्ति, रूबी, प्रदीदिप्ती आदि स्टाफ उपस्थित रहा

No comments:

Post a Comment

Coverage by editor of Print media

 Thanks to Editor of Print And Electronic Media for always support us with your wonderful coverage. #CMYogi #BJP4UP #PMModiji #BJP4IND #PMNa...