कालिंदी विहार निवासी एक सामाजिक कार्यकर्ता हुआ लापता, पुलिस नही लगा पाई कोई सुराग
आगरा:- कालिंदी विहार निवासी सोवरन शर्मा 14 जून 2019 को सुबह करीब 6 बजे सुनील सिकरवार से मिलने की कहकर गए थे जब काफी समय बाद भी वापस नही लौटे तो परिवारजनों ने तलाश शुरू की ।
लेकिन जब कोई पता नही चला तो 100 नंबर पर सूचना दी गयी जिस ओर PRV गाड़ी ने पहुँचकर थाने के लिए रेफर कर दिया ।
जिसमे परिवारजनों ने पडोश में रहने वाले कुछ लोगो पर शक जताया है जिनमे राज कुमार कुशवाह, मीरा देवी, सुरजीत, छोटू, बलराम, रोहित, रवि, राहुल, नीरज भारती एंव नीलम भारती पर अपहरण का आरोप लगाया है।
शक के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन पुलिस अभी तक कोई सुराग नही लगा पाई है
A
No comments:
Post a Comment