आगरा:- हुनुर 2018 के ग्रांड फाइनल में श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के छात्र-छात्राओं ने मचाई धूम
दान संस्था द्वारा आयोजित हुनुर 2018 के ग्रांड फाइनल में श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के छात्र-छात्राओ ने 20 जनवरी 2019 को आगरा के प्रसिद्ध सूर सदन में अपना जलवा दिखाया | ग्रांड फाइनल में पहुचने के लिए इन बच्चो को दो राउंड से गुजरना पड़ा था जिसमे प्रथम ऑडिशन द्वितीय सेमी फाइनल था जिसमे श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के छात्र कृष्णा दिवाकर डायरेक्ट ऑडिशन से ग्रांड फाइनल में एंट्री की थी |
श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के साथ-साथ आगरा शहर के अनेक NGO के बच्चो, सरकारी स्कूल के बच्चो ने भी अपनी प्रतिभा को दिखाकर दर्शको का मन मोह लिया था जिसमे श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के छात्रों को #Best Choreography Title, Best Co-Ordination Title and Second Runner Up Title Award से सम्मानित किया गया जिसमे श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया |
Good work.. we really appreciate these children's for their awesome performance in the stage of Hunar 2018 Grand Final Show
ReplyDelete