You Tube

Thursday, 24 June 2021

Use of Have || Use of Has || English Grammer

 

Have का उपयोग (Use of Have)

प्रिय साथियों Have का प्रयोग Present Tense (वर्तमान काल) में करते  है| जब क्रिया का अर्थ किसी वास्तु को अधिकार में रखना हो तो.  

1. जब किसी व्यक्ति को बताना हो की आपके पास मैं क्या है और क्या नहींजैसे मेरे पास      एक कार हैमेरे पास एक पेन हैमेरे पास एक लैपटॉप है. तो इसका उपयोग होता है       जैसे:

1.      have a pen.
मेरे पास एक पेन है.

2.     have a car.
मेरे पास एक कार है.

2. अगर आपके परिवार में किसी सदस्य के बार में बताना हो जैसे मेरा एक भाई हैबहन है     आदि तब भी have का  उपयोग होता है.

1.      have a brother.
मेरा एक भाई है.

2.     have two sister.

3.     मेरी दो बहने है.

3. body के parts बताने में भी Have का प्रयोग होता है जैसे:

1.      have big hair.
मेरे लम्बे बाल है.

2.     have good memory.
मेरी स्मरणशक्ति अच्छी है.

4. जब भी आपको बताना हो की मेरे पास में यह है तब और जो आपके पास में है उसके      बीच में Have लगा दे.

Do not have का उपयोग (Use of Do not have)

Do not have को short में don’t have भी लिखते हैऔर इसका उपयोग have के विपरीत है यानी जब आपको बताना हो कोई चीज आपके पास में नहीं है तो इसका उपयोग किया जाता है जैसे मेरे पास में पेन नहीं हैमेरा बड़ा भाई नहीं हैमेरे बाल काले नहीं है आदि.

1.      do not have bike.
मेरे पास बाइक नहीं है.

2.     do not have good hand writing.
मेरी लिखावट अच्छी नहीं है.

Have का जहा भी उपयोग होता है इसका भी ठीक वैसे ही होगाकेवल have के आगे do not लगा देना है यानि कोई भी चीज जब आपके पास में नहीं होती है और उससे बोलना है तो और उस चीज के नाम के बिच में do not have लगा दे.

We (हम) के साथ में have

आपके पास में कोई भी चीज होती है उसे बताने के लिए और उस चीज के नाम के बीच में Have लगा देते है और अगर न हो तो बीच में do not have लगा देते है.

पर जब आपको आपकी पुरे परिवार वाले के पास में क्या है यह बताना होया आपके ग्रुपआपके क्लास के सभी students या फिर आपके office के सभी स्टाफ के बारे में बताना हो की हमारे पास में यह नहीं हैहमारे पास में वो है.

तो इस जगह पर जहा पर आपने लगाया है उस जगह पर We लगाना है जैसे:

1.      We have a car.
हमारे पास एक कार है.

यानी we और चीज के नाम से बिच में have लगाना है.

और अगर चीज या है तो इस तरह:

1.      We have 2 cars.
हमारे पास कारे है.

We के साथ में Do Not Have

यह I do not have की तरह चलेगाजिसमे की जगह पर We लगाना है जैसे:

1.      We do not have car.
हमारे पास कार नहीं है.

2.     We do not have computer.
हमारे पास कंप्यूटर नहीं है.

जो भी चीज सब के पास में नहीं है और आपको बताना हो तो we और उस चीज के नाम के बिच में do not have लगा दे.

You (तुम) के साथ में Have

जब आपको आगे वाले को यानी तुम शब्द का इस्तेमाल करके कोई चीज उसके पास है वो बताना हो जैसे आपके पास में कार हैआपके पास अच्छा दिमाग है आदि तो केवल ऊपर वाले जैसे ही और We की जगह You लगा दे जैसे:

1.      You have a car.
आपके पास एक कार है.

2.     You have courage.
आपके पास हिम्मत है.

You के साथ में Do Not Have

जब आगे वाले पास में कार नहीं है और आपको बताना हो तो You और चीज के नाम के बिच में Do not have लगा दे जैसे:

1.      You do not have knowledge.
आपके पास ज्ञान नहीं है.

2.     You do not have good hair style.
आपके बाल की स्टाइल (शैली) अच्छी नहीं है.

They (वे) के साथ में Have और Do Not Have का उपयोग

We मैं तो हम हमारे बारे में बताते है यानी जब एक साथ अपने ग्रुप के बारे में बताते है लेकिन जब एक साथ में किसी दुसरे ग्रुप या परिवार के बारे में बताना हो तब They का उपयोग करे यानी उनके पास एक कार हैउनके पास कंप्यूटर नहीं है जैसे:

1.      They have useful tips.
उनके पास उपयोगी सुझाव है.

2.     They have nothing to say.
उनके पास कहने को कुछ नहीं है.

3.     They have 2 cars.
उबके पास कारे है.

और अगर उनके पास नहीं है तब:

1.      They do not have useful tips.
उनके पास उपयोगी सुझाव नहीं है.

यानी अगर आपको किसी दुसरे लोगो के बारे में बोलना है की उनके पास कार कार है तब they और चीज के नाम के बिच have लगा दे और अगर नहीं है तो बिच में do not have लगा दे.

Has का उपयोग (Use of Has)

अब आता है has, अगर आपने have और do not have को सही तरीके से सिखा है तो अब यह सिखाना आपके लिए आसान होगा.

I, you और we के बाद में तीसरे इन्सान की जब बात होती है तब इसका इस्तेमाल होता है. जैसे इसके पास में वो नहीं हैशकील के पास में लैपटॉप है जैसे:

1.      He has good mind.
उसके पास अच्छा दिमाग है.

2.     She has beautiful eyes.
उसकी आँखे अच्छी है.

3.     Ramesh has a mobile.
रमेश के पास एक मोबाइल है.

4.     My brother has a car.
मेरे भाई के पास एक कार है.

याने की जब एकवचन हो जैसे he, she, name तब have की जगह has लगाना है.

Does not have का उपयोग (Use of does not have)

अब ध्यान दे जब अगर किसी व्यक्ति के बारे में बताना हो की वो चीज उसके पास नहीं है do not उपयोग नहीं करना हीक्योंकि यहाँ पर has है यानि एकवचन है.

तो इस जगह पर does not लगाना है, short में doesn’t और दूसरी बात यह भी ध्यान रखे की जब भी does का इस्तेमाल होता है साथ में has का इस्तेमाल नहीं होता है जैसे:

1.      He does not have a car.
उसके पास एक कार नहीं है.

2.     Shakeel does not have mobile.
शकील के पास मोबाइल नहीं है.

It has का उपयोग (Use of it has)

ऊपर जितनी भी बाते हुई वो सब इन्सान के पास है या नहीं है पर थीपर अब अगर आपको बताना है किसी चीज के बारे में. जैसे टीवी में म्यूजिक नहीं हैकंप्यूटर में वायरस है आदि.

अगर किसी चीज के बारे में बताना है कि वो चीज उसमे है तब:

1.      It has good color.
इसका रंग अच्छा है.

अगर नहीं हो तब ध्यान रहे यह भी इसमें में does not लगेगाऔर has की जगह have का इस्तेमाल होगा जैसे:

1.      It does not have good color.
इसका रंग अच्छा नहीं है.

Had का उपयोग (Use of had)

अब तक हमने जो भी पढ़ा उसमे है और नहीं है पर बताया गयाअब बात करेगे थी और नहीं थी पर.

I, you, she, he, name, they, it सबके had ही लगता है.

1.      He had a car.
उसके पास कार थी.

2.     Shakeel had a computer.
शकील के पास कंप्यूटर था.

3.     You had a car.
तम्हारे/आपके पास कार थी.

4.     It had good color.
इसका color अच्छा था.

Did Not Have का उपयोग (Use of did not have)

जब किसी के पास कोई चीज नही थी के बारे में बात करे तब इसका इस्माल करे जैसे:

1.      He did not have car.
उसके पास कार नहीं थी.

2.     They did not have car.
उनके पास कार नहीं थी.

यानी अगर नहीं थी की बात करे तब did not का इस्तेमाल करे और did not के साथ में had का इस्तेमाल नहीं होता है have का होता हैयह ठीक उसी तरह है की जिसमे does not के साथ में has नहीं बल्कि have लगता है.

धन्यवाद् दोस्तोंइस तो इस तरह has, have और had का इस्तेमाल होता है. अलगे article में कुछ इस तरह से ही English grammar और English speaking के article मिलते रहेगे.

 

Coverage by editor of Print media

 Thanks to Editor of Print And Electronic Media for always support us with your wonderful coverage. #CMYogi #BJP4UP #PMModiji #BJP4IND #PMNa...