You Tube

Monday, 18 February 2019

श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के छात्र- छात्राओं ने धनक 2019 में दिखाया अपना जलवा

Dhanak 2019
A Theatre for underpriviliged children and Handricraft Mela Organised By Rang Tarang Cultural Society and Supported By Many NGO.....
"धनक" - एक उद्देश्यपरक नाटक उत्सव एवं हस्तकला प्रद्रशनी का आयोजन संस्था रंग तरंग एवं संस्था एक पहल ने मिलकर किया है, जिसके द्वारा हम निर्धन एवं उपेक्षित विद्यार्थियों को एक मंच उपलब्ध कराते हैं, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और कला के माध्यम से समाज को सन्देश दे सकें।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सीमा के द्वारा गणेश वंदना कर किया गया | कार्यक्रम में आगरा की 5 प्रमुख संस्थाओं ने नाटक का मंचन किया | जिसमें श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के द्वारा “मैं भी पढूंगा” नया सवेरा के द्वारा रिश्ता वाही सोच नयी, दिशा के द्वारा दिशा जिंदगी की, हेल्प्बोक्स के द्वारा कैद व स्लम स्टार्स के द्वारा नज़रिया बदलो जीवन का नामक नाटक थे |
कार्यक्रम में रॉबिनहुड आर्मी के बच्चों के द्वारा स्वागत नृत्य किया गया | एक पहल के बच्चों ने नारी शक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया|
किन्नर समाज की कोमल ने कत्थक नृत्य कर सभी अतिथियों का मनोरंजन किया |कार्यक्रम में प्रख्यात कत्थक डान्सर देवेन्द्र मंगलमुखी ने सभी अतिथियों को संबोधित कर सामान बांध दिया| हस्तकला प्रदर्शनी में विभिन्न संस्थाओं ने शिरकत कर अपने बनाये हुए विभिन्न प्रकार के आइटम्स को प्रदर्शित किया |
कार्य्रकम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में, समाजसेवी पूनम सचदेवा, डॉ सरोज प्रशांत, श्रीमती मनोज बल, श्रीमती वत्सला प्रभाकर, श्रीमती रुनु दत्ता, श्री सुधांशु भाटिया, शिल्पा भाटिया, वेद पाल धर रहे |
निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. नीलम मेहरोत्रा, श्रीमती नम्रता मिश्रा (एड.), श्रीमती रोली सिन्हा, श्रीमती कोमिला सुनेजधर रहे | नुक्कड़ नाटक के सभी विजेताओं को पी एन बी किचनमेट के द्वारा पुरस्क्रत किया गया | कार्यक्रम में पी एन बी किचनमेट, पूर्ति इंटरनेशनल, एस्टर सोलुशंस, रेडियो 90.8 FM, चैनल 18, मी कलेक्शन, वंडर किड्स स्कूल, जलवा ग्रुप, तथास्तु इवेंट्स, स्टूडियो बाय स्वाति के सहयोग के लिए धन्यवाद |
टीयर्स संस्था के स्पेशल डांस का आभार | कार्यक्रम में मेघना मिड्ढा, आकृति अग्रवाल, फलकिया समर, विधि जालन, रिचा रल्लन, मेघना जैन तथा एक पहल से ईभा गर्ग, अंकित खंडेलवाल, शुभांगी बंसल, धीरज अरोरा, शिखा जैन, स्वाति परस्वानी, सिदक, अरुण शर्मा, नरेश पारस, सचिन शुभ शर्मा आदि का सहयोग रहा है |

Arun Sharma ( 9675533621)
Director Shree Krishna Jan Kalyan Samiti REGD (NGO)




















Coverage by editor of Print media

 Thanks to Editor of Print And Electronic Media for always support us with your wonderful coverage. #CMYogi #BJP4UP #PMModiji #BJP4IND #PMNa...