श्री कृष्णा जन कल्याण समिति द्वारा गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आर्थिक सहयता दिलाने व उनको शिक्षा के स्तर से जोड़ने के लिये संस्था द्वारा एक बाल गुरुकुल की स्थापना की गयी जिसका नाम संस्था द्वारा रामा देवी बाल गुरुकुल रखा गया है इस अबसर पर संस्था सचिव सोबरन शर्मा,कोशाध्यक्ष रामा देवी व कार्यकर्त्ता अरुण शर्मा,विशाल सिंह जिसमे 4 जुलाई से प्रतिदिन सुबह ८ बजे से १ बजे तक बच्चो को निशुल्क शिक्षित किया जाएगा …
जिसमे संस्था द्वारा बच्चो में पठन सामग्री भी समय समय पर मुहैया कराई जाया करेगी| संस्था के अरुण शर्मा बताते हे की संस्था द्वारा बर्तमान समय में इस तरह के २ शिविर संचालित हे जहा बच्चो व उनके घर बालो से किसी भी प्रकार की कोई भी फीस व कोई भी शुल्क नही लिया जाता है तथा संस्था द्वारा समय-समय पर कई जागरूकता प्रोग्राम भी कराये जाते है व स्थानीय लोगो से बात करने पर पता चला की संस्था द्वारा इससे पहले भी कई प्रोग्राम कराए गये है जिसमे उनके बच्चो को भी पुरुस्कार प्राप्त हुए है
मीडिया लिंक। १ http://topnews24x7.com/news/14258२ http://avadhnama.com/founded-by-the-institution-for-poor-children-gur-gurukul-was-established/
मीडिया लिंक। १ http://topnews24x7.com/news/14258२ http://avadhnama.com/founded-by-the-institution-for-poor-children-gur-gurukul-was-established/