You Tube

Thursday, 22 June 2017

चीता वेलफेयर ऐसोशियशन द्वारा आज दिनाक 20/6/2017 दिन मंगलबार को संस्था द्वारा प्रथम शैक्षिणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ज़िसमे मुख्य अथिती #श्री कृष्णा जन कल्यान समिती के सचिब,,,भारतीय मानबधिकार संघटन के आगरा महानगर अध्यच ,,,बेटी बचाओ,बेटी पडाओ के आगरा महानगर सह सन्योजक ,,,,नरेन्द्र मोदी बिचार मंच के आगरा अध्यच ,,,,,इंडिया राइसिंग टीम ,,,,,लाडो टीम,,,,,फयूचर फाऊंड़ेशन के अध्यच सभी अपनी टीम के साथ अरून शर्मा द्वारा किये निबेदन पर कार्यक्रम मे शामिल हुए ... ..
Jisme sabhi yuvao dwara is karykram Ko kiya gya Jisme sabhi Arun Sharma,,,Akki Kohli Arun,,Tejveer Singh Diwakar,, Sobran Sharma,, Nitin Meena Sharma,,Geeta Sharma,,Soma Singh,,Manjesh Chauhan,,,Ashwani Shalya. Aadi log shamil rhai
आप सभी का श्री कृष्णा जन कल्यान समिती ब चीता वेलफेयर ऐसोशियशन की तरफ से हार्दिक आभार की आप हमारे कार्यक्रम मे शामिल हुए ....
धन्यबाद
अरून शर्मा(9675533621)
श्री कृष्णा जन कल्यान समिती
कालिन्दी विहार,आगरा--6

श्री कृष्णा जन कल्यान समिती

श्री कृष्णा जन कल्यान समिती द्वारा आयोजित निशुलक 'शिक्षा शीविर एफ ब्लोक काशिराम योजना कालिन्दी विहार आगरा मे आज दिनाक 21/6/2017 को अन्तराष्ट्रिय योग दिबस के अबसर पर सभी बच्चौ द्वारा योग कराया गया ज़िसका संचालान अरून शर्मा द्वारा किया गया इस दौरान संस्था सचिब सोबरन शर्मा भी उपस्थित रहे ...

Image may contain: one or more people, tree and outdoor

Monday, 12 June 2017

अनोखा रिश्ता होता हे एक बाप ओर बेटे मे बस नजर का अन्तर होता है

अनोखा रिश्ता होता हे एक बाप ओर बेटे मे बस नजर का अन्तर होता है



*एक बच्चे को आम का पेड़ बहुत पसंद था।*
*जब भी फुर्सत मिलती वो आम के पेड के पास पहुच जाता।*
*पेड के उपर चढ़ता,आम खाता,खेलता और थक जाने पर उसी की छाया मे सो जाता।*
*उस बच्चे और आम के पेड के बीच एक अनोखा रिश्ता बन गया।*

*बच्चा जैसे-जैसे बडा होता गया वैसे-वैसे उसने पेड के पास आना कम कर दिया।*
*कुछ समय बाद तो बिल्कुल ही बंद हो गया।*

*आम का पेड उस बालक को याद करके अकेला रोता।*
*एक दिन अचानक पेड ने उस बच्चे को अपनी तरफ आते देखा और पास आने पर कहा,*
*"तू कहां चला गया था? मै रोज तुम्हे याद किया करता था। चलो आज फिर से दोनो खेलते है।"*

*बच्चे ने आम के पेड से कहा,*
*"अब मेरी खेलने की उम्र नही है*
*मुझे पढना है,लेकिन मेरे पास फीस भरने के पैसे नही है।"*

*पेड ने कहा,*
*"तू मेरे आम लेकर बाजार मे बेच दे,*
*इससे जो पैसे मिले अपनी फीस भर देना।"*

*उस बच्चे ने आम के पेड से सारे आम तोड़ लिए और उन सब आमो को लेकर वहा से चला गया।*
*उसके बाद फिर कभी दिखाई नही दिया।*
*आम का पेड उसकी राह देखता रहता।*

*एक दिन वो फिर आया और कहने लगा,*
*"अब मुझे नौकरी मिल गई है,*
*मेरी शादी हो चुकी है,*
*मुझे मेरा अपना घर बनाना है,इसके लिए मेरे पास अब पैसे नही है।"*

*आम के पेड ने कहा,*
*"तू मेरी सभी डाली को काट कर ले जा,उससे अपना घर बना ले।"*
*उस जवान ने पेड की सभी डाली काट ली और ले के चला गया।*

*आम के पेड के पास अब कुछ नहीं था वो अब बिल्कुल बंजर हो गया था।*

*कोई उसे देखता भी नहीं था।*
*पेड ने भी अब वो बालक/जवान उसके पास फिर आयेगा यह उम्मीद छोड दी थी।*

*फिर एक दिन अचानक वहाँ एक बुढा आदमी आया। उसने आम के पेड से कहा,*
*"शायद आपने मुझे नही पहचाना,*
*मैं वही बालक हूं जो बार-बार आपके पास आता और आप हमेशा अपने टुकड़े काटकर भी मेरी मदद करते थे।"*

*आम के पेड ने दु:ख के साथ कहा,*
*"पर बेटा मेरे पास अब ऐसा कुछ भी नही जो मै तुम्हे दे सकु।"*

*वृद्ध ने आंखो मे आंसु लिए कहा,*
*"आज मै आपसे कुछ लेने नही आया हूं बल्कि आज तो मुझे आपके साथ जी भरके खेलना है,*
*आपकी गोद मे सर रखकर सो जाना है।"*

*इतना कहकर वो आम के पेड से लिपट गया और आम के पेड की सुखी हुई डाली फिर से अंकुरित हो उठी।*

*वो आम का पेड़ हमारे माता-पिता हैं।*
*जब छोटे थे उनके साथ खेलना अच्छा लगता था।*
*जैसे-जैसे बडे होते चले गये उनसे दुर होते गये।*
*पास भी तब आये जब कोई जरूरत पडी,*
*कोई समस्या खडी हुई।*

*आज कई माँ बाप उस बंजर पेड की तरह अपने बच्चों की राह देख रहे है।*

*जाकर उनसे लिपटे,*
*उनके गले लग जाये*
*फिर देखना वृद्धावस्था में उनका जीवन फिर से अंकुरित हो उठेगा।*...............

Sunday, 11 June 2017

देश कादेश का विकास करना हो तो करना पढ़ेगा शिक्षा का उज़ियारा

देश कादेश का विकास करना हो तो करना पढ़ेगा शिक्षा का उज़ियारा इसी सोच के साथ श्री कृष्णा जन कल्यान समिती के सदस्यो द्वारा लगातार अलग अलग स्थानो पर जाकर लोगो को जागरुक किया जा रहा है ........
इसी तरह इस बार संस्था द्वारा  गांव कनेक्श्नन के अंतर्गत संस्था द्वारा एफ ब्लोक,काशिराम योजना,कालिन्दी विहार,आगरा मे एक शिविर का आयोजन किया ग्या है जहा प्रतिदिन महिलाओ ओर बच्चौ को निशुलक शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है ब इस बार संस्था द्वारा कुछ जागरुक्ता कार्यक्रम रखे ग्ये ज़िसमे संस्था शीविर मे पड़ने बाले सभी बच्चौ द्वारा भाग लिया ग्या ज़िसका संचालान अरून शर्मा और पूजा सिंह द्वारा किया ग्या ज़िसमे बच्चौ द्वारा शिक्षा का महत्ब,,ब बेटी बचाओ,बेटी पडाओ,,ओर बाल मजदूरी तथा दहेज प्रथा पर नाटक प्रस्तुत किये ग्ये ज़िसमे मुख्य अथिती Dial  100 से अजय सर ब Naward से Dr.पुनीत सिंह तथा बर्तमान विधायक धर्मपाल सिंह भी उपस्थित हुए ब संस्था सचिब सोबरन शर्मा,सदस्य सीता राम झा,,अध्यच अरून शर्मा,,कार्यकर्ता अंकित,अर्जूँन सिंह भी उपस्थित रहे .... ब स्थानिय लोग भी शामिल रहे 

ज़िसमे लोगो का निशुलक मेडिकल चेक अप ब दबाई भी बितरित की गयी .

ब समापन सभी बच्चो मे पुरुस्कार बितरित कर ब मिठाई बितरित कर किया ग्या ...  

Saturday, 10 June 2017

अनूठा है संबंध एक गुरू ओर एक बिधार्थी का

एक छोटे से शहर के प्राथमिक स्कूल में कक्षा 5 की शिक्षिका थीं।
उनकी एक आदत थी कि वह कक्षा शुरू करने से पहले हमेशा "आई लव यू ऑल" बोला करतीं। मगर वह जानती थीं कि वह सच नहीं कहती । वह कक्षा के सभी बच्चों से उतना प्यार नहीं करती थीं।
कक्षा में एक ऐसा बच्चा था जो उनको एक आंख नहीं भाता। उसका नाम राजू था। राजू मैली कुचेली स्थिति में स्कूल आजाया करता है। उसके बाल खराब होते, जूतों के बन्ध खुले, शर्ट के कॉलर पर मेल के निशान। । । व्याख्यान के दौरान भी उसका ध्यान कहीं और होता।
मिस के डाँटने पर वह चौंक कर उन्हें देखता तो लग जाता..मगर उसकी खाली खाली नज़रों से उन्हें साफ पता लगता रहता.कि राजू शारीरिक रूप से कक्षा में उपस्थित होने के बावजूद भी मानसिक रूप से गायब हे.धीरे धीरे मिस को राजू से नफरत सी होने लगी। क्लास में घुसते ही राजू मिस की आलोचना का निशाना बनने लगता। सब बुराई उदाहरण राजू के नाम पर किये जाते. बच्चे उस पर खिलखिला कर हंसते.और मिस उसको अपमानित कर के संतोष प्राप्त करतीं। राजू ने हालांकि किसी बात का कभी कोई जवाब नहीं दिया था।
मिस को वह एक बेजान पत्थर की तरह लगता जिसके अंदर महसूस नाम की कोई चीज नहीं थी। प्रत्येक डांट, व्यंग्य और सजा के जवाब में वह बस अपनी भावनाओं से खाली नज़रों से उन्हें देखा करता और सिर झुका लेता । मिस को अब इससे गंभीर चिढ़ हो चुकी थी।
पहला सेमेस्टर समाप्त हो गया और रिपोर्ट बनाने का चरण आया तो मिस ने राजू की प्रगति रिपोर्ट में यह सब बुरी बातें लिख मारी । प्रगति रिपोर्ट माता पिता को दिखाने से पहले हेड मिसट्रेस के पास जाया करती थी। उन्होंने जब राजू की रिपोर्ट देखी तो मिस को बुला लिया। "मिस प्रगति रिपोर्ट में कुछ तो प्रगति भी लिखनी चाहिए। आपने तो जो कुछ लिखा है इससे राजू के पिता इससे बिल्कुल निराश हो जाएंगे।" "मैं माफी माँगती हूँ, लेकिन राजू एक बिल्कुल ही अशिष्ट और निकम्मा बच्चा है । मुझे नहीं लगता कि मैं उसकी प्रगति के बारे में कुछ लिख सकती हूँ। "मिस घृणित लहजे में बोलकर वहां से उठ आईं।
हेड मिसट्रेस ने एक अजीब हरकत की। उन्होंने चपरासी के हाथ मिस की डेस्क पर राजू की पिछले वर्षों की प्रगति रिपोर्ट रखवा दी । अगले दिन मिस ने कक्षा में प्रवेश किया तो रिपोर्ट पर नजर पड़ी। पलट कर देखा तो पता लगा कि यह राजू की रिपोर्ट हैं। "पिछली कक्षाओं में भी उसने निश्चय ही यही गुल खिलाए होंगे।" उन्होंने सोचा और कक्षा 3 की रिपोर्ट खोली। रिपोर्ट में टिप्पणी पढ़कर उनकी आश्चर्य की कोई सीमा न रही जब उन्होंने देखा कि रिपोर्ट उसकी तारीफों से भरी पड़ी है। "राजू जैसा बुद्धिमान बच्चा मैंने आज तक नहीं देखा।" "बेहद संवेदनशील बच्चा है और अपने मित्रों और शिक्षक से बेहद लगाव रखता है।" "
अंतिम सेमेस्टर में भी राजू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है। "मिस ने अनिश्चित स्थिति में कक्षा 4 की रिपोर्ट खोली।" राजू ने अपनी मां की बीमारी का बेहद प्रभाव लिया। .उसका ध्यान पढ़ाई से हट रहा है। "" राजू की माँ को अंतिम चरण का कैंसर हुआ है। । घर पर उसका और कोई ध्यान रखनेवाला नहीं है.जिसका गहरा प्रभाव उसकी पढ़ाई पर पड़ा है। ""
राजू की माँ मर चुकी है और इसके साथ ही राजू के जीवन की चमक और रौनक भी। । उसे बचाना होगा...इससे पहले कि बहुत देर हो जाए। "मिस के दिमाग पर भयानक बोझ हावी हो गया। कांपते हाथों से उन्होंने प्रगति रिपोर्ट बंद की । आंसू उनकी आँखों से एक के बाद एक गिरने लगे.
अगले दिन जब मिस कक्षा में दाख़िल हुईं तो उन्होंने अपनी आदत के अनुसार अपना पारंपरिक वाक्यांश "आई लव यू ऑल" दोहराया। मगर वह जानती थीं कि वह आज भी झूठ बोल रही हैं। क्योंकि इसी क्लास में बैठे एक उलझे बालों वाले बच्चे राजू के लिए जो प्यार वह आज अपने दिल में महसूस कर रही थीं..वह कक्षा में बैठे और किसी भी बच्चे से हो ही नहीं सकता था । व्याख्यान के दौरान उन्होंने रोजाना दिनचर्या की तरह एक सवाल राजू पर दागा और हमेशा की तरह राजू ने सिर झुका लिया। जब कुछ देर तक मिस से कोई डांट फटकार और सहपाठी सहयोगियों से हंसी की आवाज उसके कानों में न पड़ी तो उसने अचंभे में सिर उठाकर उनकी ओर देखा। अप्रत्याशित उनके माथे पर आज बल न थे, वह मुस्कुरा रही थीं। उन्होंने राजू को अपने पास बुलाया और उसे सवाल का जवाब बताकर जबरन दोहराने के लिए कहा। राजू तीन चार बार के आग्रह के बाद अंतत:बोल ही पड़ा। इसके जवाब देते ही मिस ने न सिर्फ खुद खुशान्दाज़ होकर तालियाँ बजाईं बल्कि सभी से भी बजवायी.. फिर तो यह दिनचर्या बन गयी। मिस हर सवाल का जवाब अपने आप बताती और फिर उसकी खूब सराहना तारीफ करतीं। प्रत्येक अच्छा उदाहरण राजू के कारण दिया जाने लगा । धीरे-धीरे पुराना राजू सन्नाटे की कब्र फाड़ कर बाहर आ गया। अब मिस को सवाल के साथ जवाब बताने की जरूरत नहीं पड़ती। वह रोज बिना त्रुटि उत्तर देकर सभी को प्रभावित करता और नये नए सवाल पूछ कर सबको हैरान भी।
उसके बाल अब कुछ हद तक सुधरे हुए होते, कपड़े भी काफी हद तक साफ होते जिन्हें शायद वह खुद धोने लगा था। देखते ही देखते साल समाप्त हो गया और राजू ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया यानी दूसरी क्लास ।
विदाई समारोह में सभी बच्चे मिस के लिये सुंदर उपहार लेकर आए और मिस की टेबल पर ढेर लग गये । इन खूबसूरती से पैक हुए उपहार में एक पुराने अखबार में बद सलीके से पैक हुआ एक उपहार भी पड़ा था। बच्चे उसे देखकर हंस पड़े। किसी को जानने में देर न लगी कि उपहार के नाम पर ये राजू लाया होगा। मिस ने उपहार के इस छोटे से पहाड़ में से लपक कर उसे निकाला। खोलकर देखा तो उसके अंदर एक महिलाओं की इत्र की आधी इस्तेमाल की हुई शीशी और एक हाथ में पहनने वाला एक बड़ा सा कड़ा था जिसके ज्यादातर मोती झड़ चुके थे। मिस ने चुपचाप इस इत्र को खुद पर छिड़का और हाथ में कंगन पहन लिया। बच्चे यह दृश्य देखकर हैरान रह गए। खुद राजू भी। आखिर राजू से रहा न गया और मिस के पास आकर खड़ा हो गया। ।
कुछ देर बाद उसने अटक अटक कर मिस को बताया कि "आज आप में से मेरी माँ जैसी खुशबू आ रही है।"
समय पर लगाकर उड़ने लगा। दिन सप्ताह, सप्ताह महीने और महीने साल में बदलते भला कहां देर लगती है? मगर हर साल के अंत में मिस को राजू से एक पत्र नियमित रूप से प्राप्त होता जिसमें लिखा होता कि "इस साल कई नए टीचर्स से मिला।। मगर आप जैसा कोई नहीं था।" फिर राजू का स्कूल समाप्त हो गया और पत्रों का सिलसिला भी। कई साल आगे गुज़रे और मिस रिटायर हो गईं। एक दिन उन्हें अपनी मेल में राजू का पत्र मिला जिसमें लिखा था:
"इस महीने के अंत में मेरी शादी है और आपके बिना शादी की बात मैं नहीं सोच सकता। एक और बात .. मैं जीवन में बहुत सारे लोगों से मिल चुका हूं।। आप जैसा कोई नहीं है.........डॉक्टर राजू
साथ ही विमान का आने जाने का टिकट भी लिफाफे में मौजूद था। मिस खुद को हरगिज़ न रोक सकती थीं। उन्होंने अपने पति से अनुमति ली और वह दूसरे शहर के लिए रवाना हो गईं। शादी के दिन जब वह शादी की जगह पहुंची तो थोड़ी लेट हो चुकी थीं। उन्हें लगा समारोह समाप्त हो चुका होगा.. मगर यह देखकर उनके आश्चर्य की सीमा न रही कि शहर के बड़े डॉ, बिजनेसमैन और यहां तक कि वहां पर शादी कराने वाले पंडितजी भी थक गये थे. कि आखिर कौन आना बाकी है. मगर राजू समारोह में शादी के मंडप के बजाय गेट की तरफ टकटकी लगाए उनके आने का इंतजार कर रहा था। फिर सबने देखा कि जैसे ही यह पुरानी शिक्षिका ने गेट से प्रवेश किया राजू उनकी ओर लपका और उनका वह हाथ पकड़ा जिसमें उन्होंने अब तक वह सड़ा हुआ सा कंगन पहना हुआ था और उन्हें सीधा मंच पर ले गया। माइक हाथ में पकड़ कर उसने कुछ यूं बोला "दोस्तों आप सभी हमेशा मुझसे मेरी माँ के बारे में पूछा करते थे और मैं आप सबसे वादा किया करता था कि जल्द ही आप सबको उनसे मिलाउंगा।। यह मेरी माँ हैं"
_____
इस कहानी को सिर्फ शिक्षक और शिष्य के रिश्ते के कारण ही मत सोचिएगा । अपने आसपास देखें, राजू जैसे कई फूल मुरझा रहे हैं जिन्हें आप का जरा सा ध्यान, प्यार और स्नेह नया जीवन दे सकता है. -

निवेदन कर्ता
अरून शर्मा (9675533621)
सोबरन शर्मा (9411403566)
नवीन शर्मा (9557512879)
अनुज शर्मा (8506827883
ब समस्त संस्था सदस्य
श्री कृष्णा जन कल्यान समिती
कालिन्दी विहार,आगरा-6

शिक्षा ही विकास की कुंजी है

Shree Krishna Jan Kalyan Samiti शिक्षा ही विकास की कुंजी है यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं है वर्तमान समय मे आप शिक्षा के अभाव मे कुछ भी नहीं कर सकते व कोई भी इंसान आपकी इज्जत नहीं करता इसी सोच के साथ हम मिले #अरून शर्मा जी से जोह अभी एक बिधार्थी है तथा दिल्ली यूनिवर्शिटी मे अपनी पडाई कर रहे है ...........

इन्होने गरीबो ब सड़क पर रहने बाले बच्चौ के लिये एक शिक्षा के मन्दिर की स्थापना की ज़िसमे ऐसे 100 से अधिक बच्चे है ज़िन्होने स्कूल ग्ये लेकिन किन्ही कारनो से अपनी पडाई पुरी नहीं कर पाये......

ऐसे बच्चौ को अरून जी ने एक स्थान उपलब्ध कराया जहा इन बच्चौ को निशुलक शिक्षा प्रधान की जाती है बह भी बिना किसी सरकारी सहायता के ज़िसमे बच्चौ को खेल-कुद,,नर्तया प्रतियोगिता भी समय समय पर आयोजित कर इन बच्चौ के अंदर छूपे हुनर को निखारा जाता है .......

हम ऐसे लोगो के साथ है जोह ऐसे बच्चौ के लिये आगै बड़ कर आये ..   .......

Coverage by editor of Print media

 Thanks to Editor of Print And Electronic Media for always support us with your wonderful coverage. #CMYogi #BJP4UP #PMModiji #BJP4IND #PMNa...